सूरजपुर:मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव की शानदार जीत पर कांग्रेस जश्न मना रही है. जिले में कांग्रेस पार्टी के लोगों में खुशी की लहर है. लोग एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 सीट जीतने के दावे किए थे जो अब पूरा हो गया है. मरवाही में जीत के बाद प्रदेश की 70 सीटों पर कांग्रेस की सरकार है.
कांग्रेस में जश्न, बेजीपी ने लगाए आरोप कांग्रेस प्रवक्ता आरके ओझा ने कहा कि मरवाही हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. यहां हमारी जीत पक्की थी. उन्होंने कहा कि मरवाही विधानसभा किसी जोगी की नहीं बल्कि शुरू से ही कांग्रेस की थी इसी का परिणाम है कि कांग्रेस ने भारी मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 2 साल के कार्यकाल में ही लोगों को भरोसा हो गया कि प्रदेश के विकास के लिए काम होगा.
पढ़ें: जो बीजेपी ने देखा था, वो 'ख्वाब' कांग्रेस का पूरा हुआ, जोगी के गढ़ में 'पंजे' ने लगाई सेंध
भाजपा नेता ने लगाया कांग्रेस पर आरोप
वहीं भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल ने कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस डरी हुई थी और इसलिए उन्होंने अमित जोगी और ऋचा जोगी को चुनाव लड़ने नहीं दिया. बहरहाल, छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. छत्तीसगढ़ बनने के बाद इस सीट पर जोगी परिवार का ही कब्जा रहा था, लेकिन इस बार जोगी परिवार चुनाव से पहले ही मैदान से बाहर हो गई थी. जिसका कांग्रेस को भरपूर फायदा मिला. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बीजेपी के एक साथ आने के बाद भी कांग्रेस ने इस मुकाबले को आसानी से अपने कब्जे में कर लिया.
सीएम बघेल ने दी शुभकामनाएं
मरवाही विजय पर कांग्रेस जश्न मना रही है. जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. केके ध्रुव को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था, बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी. मुझे खुशी है कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है. डॉ. केके ध्रुव जी को बधाई एवं शुभकामनाएं'.