सूरजपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के गढ़ में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे चरण के मतदान में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13, 14 और 15 से कांग्रेस ने भारी मतों से जीत हासिल की है. इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. लोगों का कहना है कि रेणुका सिंह को इस क्षेत्र को लेकर कोई लगाव नहीं था. जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा है.
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के गढ़ में कांग्रेस का कब्जा, 3 सीटों पर दर्ज की जीत - जिला पंचायत सदस्य
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के गढ़ में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने क्षेत्र क्रमांक 13, 14 और 15 में कब्जा जमाया है.
बता दें कि रामानुज नगर ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य को लेकर सबसे दिलचस्प मुकाबला हुआ. जहां केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेसारी सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, लेकिन परिणाम के बाद भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस का 3 सीटों पर कब्जा
बताया जा रहा है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से विधायक कैसा सिंह के समर्थक नरेश राजवाड़े ने जीत दर्ज की है, तो वहीं क्षेत्र क्रमांक 14 में पूर्व राज्य मंत्री तुलेश्वर सिंह की बेटी शशि सिंह ने कब्जा जमाया है. जबकि क्षेत्र क्रमांक 15 में प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह की बहू उषा सिंह को जीत मिली है.