सूरजपुर :जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हो गया है. दोनों चुनावों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस समर्थित राजकुमारी मरावी को जिला पंचायत का अध्यक्ष चुना गया. निर्वाचन में राजकुमारी मरावी को 15 सदस्यों के और बीजेपी समर्थित सदस्य लोकेश पैकरा को 6 वोट मिले. कांग्रेस नेता नरेश राजवाड़े को निर्विरोध उपाध्यक्ष के पद पर चुन लिया गया है.
सूरजपुर जिला पंचायत में कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
सूरजपुर जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है.
पंचायत में कांग्रेस ने लहराया परचम
विधानसभा और नगरीय निकाय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस की जीत के साथ ही बीजेपी का जिले से सफाया हो गया है. जिला पंचायत में कांग्रेस के काबिज होने के बाद से ही जिले में जश्न का माहौल है. प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी सफी अहमद ने कहा कि ये पार्टी की और जनता की जीत है.