छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सवालों के घेरे में स्वास्थ्य मंत्री का सूरजपुर दौरा, कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया अहंकारी, जानिए क्या है पूरा मामला ? - shyam bihari jayswal hospital visit

Congress Attacks Health Minister स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने प्रस्तावित दौरे पर सूरजपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सूरजपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया. साथ ही उन्होंने वहां एडमिट मरीजों से उनका हाल जाना. इस दौरान दो ऐसे वाकये हुए, जिस पर राजनीति गरमा गई है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Congress Attacks Health Minister
सवालों के घेरे में स्वास्थ्य मंत्री का दौरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 11:09 PM IST

सवालों के घेरे में स्वास्थ्य मंत्री का दौरा

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने प्रस्तावित दौरे पर सूरजपुर पहुंचे थे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जिला अस्पताल के कर्मचारियों के हाथों जूते का कवर पहनते हुए कैमरे में कैद हो गए. इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत में उनके समर्थकों ने अपने बैनर पोस्टर सूरजपुर के शासकीय जिला अस्पताल परिसर में लगवा दिये. जो नियमों के खिलाफ है. इन दोनों मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

कर्मचारी के हाथों शू कवर पहनते कमरे में कैद: दरअसल, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने प्रस्तावित दौरे पर सूरजपुर पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जिला अस्पताल के कर्मचारियों के हाथों जूते के ऊपर शू कवर पहनते हुए कमरे में कैद हो गए. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंत्री जी खड़े हैं और अस्पताल का एक शासकीय कर्मचारी नीचे जमीन पर बैठकर उनके जूते के ऊपर शू कवर पहना रहा है. इस वाकये के सामने आने के बाद कांग्रेस स्वास्थ्य मंत्री पर हमलावर है.

जिला अस्पताल में लगवा दिये बैनर पोस्टर: इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत में नियमों को ताक पर रख दिया. उन्होंने अपने बैनर पोस्टर सूरजपुर जिला अस्पताल परिसर में लगवा दिये. पूरा जिला अस्पताल पोस्टरों से ढंक गया. इस दौरान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लाचार होकर मूक दर्शक बना रहा. कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस पोस्टर बैनर को वहां से हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. जब इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से सवाल किया गया, तो पहले तो मंत्री जी अगल-बगल झांकते नजर आए. फिर मामले से पल्ला झाड़ते हुए जांच करने की बात कहकर निकल गए.

कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा: कांग्रेस ने इस दोनों मामले को लपक लिया है. सूरजपुर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रामकृष्ण ओझा ने इसकी निंदा की है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "भाजपा काम पर नहीं प्रचार प्रसार पर भरोसा करती है. इसलिए प्रचार प्रसार के लिए अब भाजपा के लोग शासकीय परिसरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. देश के विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है. सत्ता का अहंकार मंत्रियों के सर चढ़कर बोल रहा है. इसलिए स्वास्थ्य मंत्री एक सामान्य शासकीय कर्मचारी से शू कवर चढ़ावा रहे हैं. जो उनके अहंकार को दर्शाता है. कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है." कांग्रेस के हमलों पर अभी तक बीजेपी की प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि बीजेपी इस मामले में क्या कहती है.

दुर्ग में नशे के सिंडिकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की नशीली दवाइयां बरामद
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर चौतरफा अटैक, कांकेर से लेकर बीजापुर और दंतेवाड़ा तक लाल आतंक पर प्रहार
नक्सलियों से वीडियो कॉल पर भी सरकार करेगी बात, नक्सलवाद पर अबतक का सबसे बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details