सूरजपुर :आदिवासी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जनक राम सूरजपुर के दौरे पर थे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूती देने समेत कई विषयों में जनकराम ने चर्चा की. सर्किट हाउस में हुई बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. पदाधिकारियों ने कहा कि 2018 की तरह इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता स्थापित करनी है. इसके लिए सबको अभी से जी-जान से जुट जाना Congress alleges bjp for reservation issue होगा. साथ ही साथ आरक्षण के मुद्दे पर भी बीजेपी को कांग्रेस नेता ने आड़े हाथों लिया.
प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार का दावा : वहीं जनकराम ध्रुव (State President of Tribal Congress Committee) ने कहा कि '' हमारा छत्तीसगढ़ देश में ही नहीं प्रदेश में भी एक नंबर पर है. हमारे छत्तीसगढ़ का अनुसरण और भी प्रदेश कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ चौमुखी विकास कर रहा है. जिसे लेकर आने वाले चुनाव में कांग्रेस को बहुमत और फिर से एक बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराएगा. जिसे हम सब आदिवासी भाई मिलकर मेहनत करेंगे. आदिवासी समाज जागरूक हो चुका है. उसे और जागरूक करना है. ताकि समाज को उसका वास्तविक हक मिल सके. यह प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार आने पर ही संभव है. हमें समाज के बीच जाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाना होगा और भूपेश सरकार की उपलब्धियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना Politics on reservation in Chhattisgarh है.''