सूरजपुर:पं. रेवती रमण मिश्र शासकीय महाविद्यालय के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही 3 दिनों के भीतर प्रयोगशाला नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
दरअसल, सूरजपुर के महाविद्यालय में केमिस्ट्री और कंप्यूटर के लैब की स्थिति जर्जर हो चुकी है. कॉलेज प्रबंधन के आग्रह पर केमिस्ट्री और कंप्यूटर लैब के लिए कलेक्टर केसी देवसेनापति ने डीएमएफ मद से एक नवीन लैब का निर्माण के आदेश दिया था, लेकिन आदेश के 2 साल बाद भी नवीन लैब का काम पूरा नहीं होने से छात्र नाराज हैं. गुरुवार को छात्रों ने विद्यालय परिसर में इकट्ठा होकर प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा और 3 दिनों के भीतर लैब बनाने की मांग की. साथ ही लैब न बनने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.