सूरजपुर: जिले के कलेक्टर रविवार को सुबह-सुबह नगर भ्रमण करने के लिए पहुंचे. जिनके साथ जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे. इस भ्रमण में कलेक्टर ने CMO को साफ-सफाई के आदेश दिए है.
दरअसल कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को रोजाना वार्डों में घूम कर साफ-सफाई के आदेश दिए थे. जिसके तहत आज यानि रविवार को खुद ही कलेक्टर जिले के नगर भ्रमण पर निकल गए. जिसमें उन्होंने कई वार्डों में निरीक्षण किया और गंदगी को देखकर CMO को फटकार भी लगाई और साफ-सफाई के कड़े निर्देश दिए.