सूरजपुर:जिले के प्रभारी सचिव पी दयानंद के भ्रमण के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर जिले के उत्पादों को बड़े बाजारों में अच्छी मूल्य पर बेचने जा रहे है.
दरअसल सूरजपुर औद्योगिक जिला बनता जा रहा है. जहां सूरजपुर के कलेक्टर और प्रभारी सचिव ने सेफ फूड वार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से कोदो और सावा की फसल को विशाखापट्टनम रवाना किया. कोदो और सावा के 30 टन फसल के वाहन को सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल सिंह, प्रभारी सचिव दयानंद, कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा और वन मंडल अधिकारी भगत, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.