सूरजपुर:प्रदेश में धान खरीदी को लेकर में गड़बड़ी को न हो इसके लिए कलेक्टर की ओर से धान खरीदी केंद्रों पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. धान खरीदी में गड़बड़ी न हो इसके लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम अलर्ट है.
धान खरीदी केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर
प्रदेश में धान खरीदी एक दिसंबर से शुरू हो चुकी है. किसानों को धान खरीदी का लाभ मिल सके और दूसरे राज्यों से धान के आवक को रोका जा सके इसके लिए प्रशासन ने कई चेक पोस्ट बनाये हैं. ऐसे में किसानों को तकलीफ न हो इसलिए कलेक्टर सूरजपुर लगातार धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं.