सूरजपुर: युवा महोत्सव में जिले का नाम रौशन करने वाले प्रतिभागियों का कलेक्टर और वन मंडल अधिकारी ने सम्मान किया है. साथ ही सभी प्रतिभागियों से भविष्य में ऐसे ही मेहनत करने की बात कही है.
दरअसल रायपुर में हो रहे छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में जिले की टीमों ने 7 कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया है. राज्य युवा उत्सव के माध्यम से अपनी कला का छाप छोड़ने वाले विजेता प्रतिभागियों के जिले में वापस लौटने पर जिला कलेक्टर दीपक सोनी और वन मंडल अधिकारी जेआर भगत की उपस्थिति में विजेता प्रतिभागियों का स्वागत कर सम्मान किया गया.