छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया RTO का औचक निरीक्षण - बिना कागज के ट्रांसपोर्टरों को परमिट देना

सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने आरटीओ विभाग का औचक निरीक्षण कर अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य को दिशा-निर्देश दिए हैं.

surprise inspection of RTO department
RTO विभाग का औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 28, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:16 PM IST

सूरजपुर : सड़क सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और आमजनों की सुविधाओं को देखने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने आरटीओ विभाग का औचक निरीक्षण किया.

RTO विभाग का औचक निरीक्षण

कलेक्टर दीपक सोनी के आरटीओ विभाग में निरीक्षण करने की खबर से सनसनी फैल गई. खासतौर पर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, एजेंट और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में जुड़े लोग निरीक्षण से डरे हुए थे. विभाग के लोग नियमों को ताक पर रखकर केवल अपनी जेब गर्म करते हैं. साथ ही शासन को क्षति पहुंचाने के अलावा सड़कों पर बेखौफ होकर गाड़ियां चलाते हैं.

पढ़े:कांग्रेस भवन निर्माण के विरोध में उतरे वार्डवासी

बता दें कि जिले में आरटीओ विभाग की मनमानी पिछले कई साल से चल रही है. कलेक्टर दीपक सोनी को बिना मापदंड के लाइसेंस जारी करना, बिना कागज के ट्रांसपोर्टरों को परमिट देना जैसी शिकायतें आ रही थी. जिसे लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने आरटीओ विभाग का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को चुस्त-दुरुस्त और समय पर काम करने की नसीहत भी दी.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details