छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग कल, मतदान दलों को किया गया रवाना - मंगलवार को मतदाता करेंगे मतदान

सूरजपुर और भैयाथान ब्लॉक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 28 जनवरी को मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री के साथ बूथ के लिए रवाना कर दिया है.

three tier panchayat election
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

By

Published : Jan 27, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 8:07 PM IST

सूरजपुर:पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए कल मतदान होने हैं. इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिले के भैयाथान और सूरजपुर ब्लॉक में पहले चरण में ही मतदान होने हैं.

मतदान दलों को किया गया रवाना

सूरजपुर ब्लॉक के 108 पंचायतों में 250 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए 31 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के लिए 129 प्रत्याशी, सरपंच के लिए 388 प्रत्याशी और पंच के लिए 1 हजार 931 प्रत्याशी मैदान में हैं. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 1 लाख 38 हजार 871 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मंगलवार को मतदान
भैयाथान ब्लॉक के 78 पंचायतों में 133 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां जिला पंचायत सदस्य के लिए 12 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के लिए 134 प्रत्याशी, सरपंच के लिए 309 प्रत्याशी और पंच के लिए 1624 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 84 हजार 328 मतदाता मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

पढे़:प्रथम चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी, बांटी गई चुनाव सामग्री

कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री वितरण कर मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया है. मतदान दलों को कलेक्टर दीपक सोनी ने निष्पक्ष निर्वाचन कराने के निर्देश देते हुए शुभकामनाएं भी दी है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details