सूरजपुर: कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को देर शाम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल परिसर में सफाई नहीं मिलने पर उन्होंने प्रबंधन को फटकार लगाई और दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
डॉक्टरों की हड़ताल के बाद ये दीपक सोनी का पहला दौरा था. उन्होंने अस्पताल के वार्ड में जाकर मरीजों से छत्तीसगढ़ी भाषा में बात की, जिससे मरीजों ने अपनापन महसूस किया और उनसे सहजता से बातचीत कर सके.