सूरजपुर: जिले में दिल्ली से आए युवक में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से लोगों को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति दिल्ली से 2 दिन पहले ही जिले में आया था. जिसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. पहले दिन ही आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर युवक का सैंपल भेजा गया था. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए अंबिकापुर भेजा गया है. कलेक्टर ने बताया कि मरीज के प्राइमरी कॉन्टैक्ट भी बहुत सीमित है. युवक जब अपन घर लौटा था तब वो केवल दो लोगों के साथ आया था. जिसके बाद युवक को तुरंत क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. जिससे उसके प्राइमरी कॉन्टैक्ट नहीं बढ़ पाए थे.