सूरजपुर : जिले को स्वच्छ बनाने के लिए युवा कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया है. उन्होंने दूषित बड़का तालाब को साफ करने के लिए खुद ही तालाब में उतर गए और दो अन्य तालाबों की भी साफ-सफाई की.
जब सफाई करने सूरजपुर कलेक्टर खुद ही उतर गए तालाब में
युवा कलेक्टर दीपक सोनी ने तालाब की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया है. साथ ही स्वच्छता महाअभियान चलाकर औरो को जागरुक रहने का संदेश दिया.
दरअसल, नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन के सहयोग से साप्ताहिक बाजार स्थित बड़का तालाब में स्वच्छता महाअभियान चलाया गया. अभियान को चलाने का उद्देश्य तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण है.
जिला मुख्यालय में स्वच्छता महाअभियान भी चलाया गया. इसमें शहर के सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, शासकीय कर्मचारी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जब कोई शहर को अपना समझता है तभी उन सबके सपने पूरे होते हैं. अपनत्व के बगैर किसी भी कार्य की सफलता पर संदेह रहता है. सभी अधिकारियों ने भाषण के दौरान कहा कि शहर की स्वच्छता ही यहां की संस्कृति का आईना है.