छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में कलेक्टर और एसपी ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- 'हम पूरी तरह तैयार' - press conference

सूरजपुर में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब जिला में कुल संख्या 6 हो गई है. कोरोना वायरस के खिलाफ जिले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर और एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस की और इससे जुड़ी जानकारी दी.

press conference
प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : May 2, 2020, 9:06 PM IST

सूरजपुर:जिले के जजावल राहत शिविर से तीन प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनके संपर्क में आए 3 लोग जिनमें पुलिसकर्मी,पंचायत सचिव और हॉस्टल का रसोइया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब जिले में कुल 6 केस हो गए हैं. इसे देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी राकेश कुकरेजा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जिले के हालात पर चर्चा की.

कलेक्टर और एसपी की प्रेस कांफ्रेंस

अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जजावर के पांच किलोमीटर के एरिया को पूरी तरह से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बाहरी व्यक्ति के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध है वहीं जरूरी चीजों की व्यवस्था जैसे दूध, सब्जी और राशन की व्यवस्था जिला प्रशासन कराएगा. वहीं जिले में कुल 433 लोगों की सैंपल की टेस्टिंग की गई है. जिसमें 418 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.वहीं 9 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

300 परिवारों के लिए गए सैंपल

आगे अधिकारियों ने बताया कि जिन कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आई है उनमें से 49 लोग कोरोना मरीजों के संपर्क में आए हैं. संपर्क में आने वाले 49 में से 45 के सैंपल भेजे जा चुके हैं. वहीं आसपास के 3 गांवों के 300 परिवारों का भी जांच के लिए सैंपल लिया गया है. इन ग्रामों में बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर सख्ती से मनाही है.लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य हेतु हेल्थ डिपार्टमेंट की 18 टीमें काम कर रही हैं.

जिला प्रशासन तैयार

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई में स्वास्थ विभाग के पास कोई भी कमी नहीं है.कलेक्टर ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट है. जिला अस्पताल से लगे एमसीएच बिल्डिंग को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details