छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने सड़क पर उतरे कलेक्टर और एसपी, लोगों को दी चेतावनी

सूरजपुर में कोरोना प्रोटोकॉल का करवाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन सड़कों पर उतरा. उन्होंने सड़क किनारे फुटकर दुकानदार और सड़कों चलने वाले राहगीर को सख्त चेतावनी दी. वहीं लोगों को मॉस्क वितरण भी किया गया.

surajpur
सूरजपुर पुलिस

By

Published : Jul 16, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 6:03 PM IST

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) में कोरोना गाइडलाइन में ढील (Relaxation in corona guidelines) देने के बाद लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. इसको देखते हुए क्लेक्टर और एसपी ने सड़कों पर उतरकर लोगों को कोरोना की तीसरी लहर के प्रति अवेयर किया गया. इस दौरान लोगों को हिदायत भी दी. साथ ही मास्क का वितरण भी किया गया.

सूरजपुर में सड़कों पर उतरे कलेक्टर और एसपी.


वहीं कुछ दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की गई. इस दौरान जिला प्रशासन का अमला नगर के बस स्टैंड से लेकर पूरे मार्केट का दौरा किया. सूरजपुर के कलेक्टर गौरव सिंह (Collector Gaurav Singh) ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन हो, इसके लिए हमलोग सड़कों पर उतरकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. इसलिए फुटकर दुकानदार और कई लोगों को समझाने की प्रयास किया जा रहा है.

बस्तर में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे कोरोना जांच के निर्देश

एसपी भावना गुप्ता (SP Bhavna Gupta) ने बताया कि कोरोना का खतरा टला नहीं है. इसलिए सूरजपुर के सड़कों पर उतरकर पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों को कोरोना से अवेयर कराया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर के संकेत हैं. हमने सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 333 नए मरीज, रायपुर हॉस्पिटल में 743 ICU बेड खाली


बता दें कि दूसरी कोरोना की लहर में सूरजपुर जिला काफी सुर्खियों में रहा था. यह जिला संक्रमण दर को लेकर प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया था. जिला प्रशासन के द्वारा कई बड़े कदम उठाने के बाद अब जाकर कुछ हद तक संक्रमण कम हुआ है. सभी सूरजपुरवासियों को कोरोना गाइडलाइन पालन करना चाहिए, ताकि जिले की स्थिति सामान्य रह सके. लगातार जानकारों के द्वारा तीसरी लहर की संभावना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और इस बार जिले की स्थिति खराब ना हो, इसको लेकर पूरी तरह से तैयारियां की गई है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details