सूरजपुर: महान-2 कोयला खदान समेत आसपास के इलाकों से कोयला चोरी करने वाले मुख्य आरोपी मोहन जायसवाल को खड़गवांकला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से कोयला चोरी करने के काम में सक्रिय था. कुछ दिनों पहले पुलिस ने दो ट्रक अवैध कोयला जब्त किया था. जांच में आरोपी मोहन जायसवाल का नाम सामने आया था.
महान-दो कोयला खदान के साथ ही आसपास के गांवों से लगातार कोयला चोरी कर उसके अवैध परिवहन की बात सामने आ रही थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने अवैध कोयला जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी. हाल ही में खड़गवांकला पुलिस ने दो ट्रक अवैध कोयला केरता से पकड़ा था. ट्रकों के ड्राइवरों से पूछताछ करने पर सरगना मोहन का नाम सामने आया. जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस मोहन जायसवाल की तलाश में जुट गई.