छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई तेज - सूरजपुर में साफ सफाई

सूरजपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ सूरजपुर नगर पालिका (Surajpur Nagar Palika) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को पालिका ने शहर के स्ट्रीट लाइट के 165 पोल में लगे होर्डिंग्स को हटाया. नगर पालिका की नई सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो (CMO Jyotsna Toppo) ने लोगों से अवैध ढंग से लगाए गए होर्डिंग को खुद उतारने की अपील की है.

Corporation workers removing hoardings
होर्डिंग्स हटाते निगमकर्मी

By

Published : Apr 16, 2021, 7:44 PM IST

सूरजपुर: नगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट पोल पर अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग्स और शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ नई सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो (CMO Jyotsna Toppo) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को स्ट्रीट लाइट के 165 पोल पर लगे होर्डिंग्स को हटाया गया. सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो ने आम नागरिकों से अवैध ढंग से लगाए गए होर्डिंग्स को खुद हटाने की अपील की है.

बेमेतरा: वैक्सीन और एंटीजन किट खत्म होने से जांच प्रभावित

नगर पालिका अध्यक्ष ने अवैध होर्डिंग हटाने के दिए थे निर्देश
बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने नेशनल हाईवे की स्ट्रीट लाइट पर लगे छोटे-छोटे होर्डिंग को हटवाने के आदेश दिये थे. अध्यक्ष ने 1 दिन पहले नगर पालिका की नई सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो को उक्त होर्डिंग्स हटवाने के निर्देश दिए थे. इस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को स्ट्रीट लाइट के 165 पोल पर लगे छोटे-छोटे होर्डिंग्स और बैनर को तत्काल हटाया गया.कार्रवाई के बाद सड़क और शहर दोनों की सुंदरता में निखार आया है.

शादी से फैला कोरोना, सत्तीगुड़ी गांव के 500 में से 135 लोग संक्रमित

शहर को सुंदर रखना हम सभी का दायित्व
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री ज्योत्सना टोप्पो ने बताया कि शहर की सुंदरता का ध्यान रखना सभी का दायित्व है. स्ट्रीट लाइट के पोल पर लगे होर्डिंग्स हवा और तेज तूफान के दौरान टूट कर उड़ रहे थे. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. होर्डिंग्स के उतर जाने से जहां एक और दुर्घटना में कमी आएगी. वहीं शहर की सुंदरता भी बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details