सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर सूरजपुर पहुंचे. यहां बघेल ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के धान खरीदी वाले बयान पर पलटवार किया है.
रेणुका सिंह पर सीएम का पलटवार दरअसल, शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा था. मंत्री रेणुका सिंह ने कही थीं कि 'कांग्रेस को सोच समझकर घोषणा करनी चाहिए थी, घोषणा की है, तो उसे ये अब पूरा करें, लेकिन सड़क के रास्ते दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं'.
केंद्र ने चावल खरीदने पर लगाई रोक
वहीं इस बयान को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. बघेल ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कैबिनेट में ही नहीं बैठती, तो उनसे मिलने का क्या मतलब. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के चावल को खरीदने पर रोक लगा दी है.
'केंद्र सरकार से नहीं मांग रहे पैसे'
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र सरकार छल कर रही है. कांग्रेस सरकार की गलती क्या है. कांग्रेस सरकार किसानों को 2500 रुपए दे रही हैं क्या ये गलती है हमारी. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से पैसे नहीं मांग रहे हैं. केंद्र छत्तीसगढ़ से चावल खरीदे ये बोल रहे हैं.