सूरजपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर के बतरा गांव में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के स्वर्गीय माता जी को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की स्वर्गीय माता के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि '' संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की माता का लंबी उम्र जी कर स्वर्गवास हुआ. भरा पूरा परिवार है और उनके ही जो संस्कार हैं जो पारसनाथ राजवाड़े में हैं. इसी कारण मैं उनसे मिलने चले आया. इस दुख की घड़ी में मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'' इस दौरान पारसनाथ राजवाड़े ने भी सीएम का आभार व्यक्त किया.
सूरजपुर में धान खरीदी जोरों पर : सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान प्रदेश में धान खरीदी को लेकर कहा कि '' प्रदेश में धान खरीदी जोरों पर है. बारदाना की उपलब्धता तलाई धान का उठाव सही समय पर हो रहा है. जिसकी निगरानी मैं खुद भी कर रहा हूं. समय-समय पर धान खरीदी केंद्रों पर भी जा रहा हूं.'' आपको बता दें कि सूरजपुर जिले में धान खरीदी जोरों पर है. जहां लगातार धान खरीदी को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. बिचौलियों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. अवैध धान जब्त भी किया जा रहा है. जिसे लेकर समय-समय पर कलेक्टर सीईओ समेत सभी आला अधिकारी धान खरीदी केंद्रों पर पहुंचकर किसानों से बात कर रहे हैं.प्रशासन किसानों को हो रही समस्याओं से अवगत हो रहा है. समस्याओं का निराकरण भी मौके पर हो रहा है. किसानों की सुविधा और भुगतान सुनिश्चित तरीके से जारी है.