सूरजपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बुधवार को वर्चुअल कार्यक्रम (Virtual program) के माध्यम से सूरजपुर जिले को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों (Development works) की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने करीब 244 करोड़ 40 लाख रुपए की विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण (Development works launched) और भूमि पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्रामपुर एसईसीएल क्षेत्र के स्नेह मिलन ऑडिटोरियम (Sneh Milan Auditorium) में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से रूबरू भी हुए. सीएम ने लोगों की समस्याएं भी सुनी.
123 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से सीएम भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. सीएम ने सूरजपुर जिले में 244 करोड़ 40 लाख रुपए के 123 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत 82 करोड़ 71 लाख रुपए के 34 कार्यों का लोकार्पण किया और 161.69 करोड़ रुपए के 89 कार्यों का भूमिपूजन किया.