सूरजपुर: जिले में लंबे अरसे से पर्यटन स्थल बंद है. कई लोगों के रोजगार भी ठप पड़े हुए हैं. लेकिन अब सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू मिलते ही पर्यटन स्थल खुलने लगे हैं. जिससे फिर एक बार रोजगार के अवसर बढ़ गए हैं. रोजगार की आस लगाए बैठे लोगों के चेहरों में भी खुशी नजर आ रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने केनापारा पर्यटन स्थल को और भी विकसित करने की घोषणा की है.
सूरजपुर जिले का केनापारा पर्यटन स्थल (Kenapara tourist place) दो साल पहले बंद कोयला खदान का बस एक पोखरी था. जो एक जलाशय के रूप में तब्दील हो चुका था. लेकिन अब शासन-प्रशासन ने कोयला खदान के जलाशय को पर्यटन स्थल बनाने की पहल की है. जहां इस जलाशय में फ्लोटिंग केज में रेस्टोरेंट, मत्स्य पालन और बोटिंग की व्यवस्था की गई है.
महिलाओं ने सीएम को दिया न्योता
इस पर्यटन स्थल में देखते ही देखते करीब ढाई सौ से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिल गया. इतना ही नहीं इस पर्यटन स्थल पर दूर-दूर से भी लोग घूमने के लिए आने लगे हैं. करीब डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और बोटिंग का मजा लिया था. ऐसे में कोरोना काल के दौर में बीते एक साल से पर्यटको की कमी से केनापारा पर्यटन स्थल (Kenapara tourist place) बंद था. लेकिन अब केनापारा पर्यटन स्थल खुल चुका है. जिससे महिला समूह की सदस्यों के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं एक दिन पहले एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान महिला सदस्यों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बातचीत भी की थी. महिलाओं ने मुख्यमंत्री को एक बार फिर केनापारा पर्यटन स्थल आने का न्योता दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी केनापारा पर्यटन स्थल को और भी ज्यादा विकसित करने के लिए जिले के कलेक्टर को निर्देश दिया.