सूरजपुर:जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोर्ट में पदस्थ क्लर्क की सैंपल टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग ने क्लर्क के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज करने के साथ ही 3 दिन के लिए कोर्ट को बंद कर दिया है. संक्रमित को अंबिकापुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूरजपुर जिला न्यायालय का क्लर्क कोरोना पॉजिटिव COVID 19 UPDATE: राजधानी रायपुर में एक ही दिन में मिले 96 पॉजिटिव, प्रदेश में एक्टिव केस 909
जिला न्यायालय सूरजपुर में क्लर्क के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कोर्ट परिसर को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. संक्रमित व्यक्ति अंबिकापुर से सूरजपुर अप-डाउन करता था. कोर्ट परिसर में पॉजिटिव पाए जाने से अदालत में हड़कंप मच गया है. रविवार को पूरे अदालत को सैनिटाइज किया गया. न्यायालय के करीब 47 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. लिपिक को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुल 31 कोरोना पॉजिटिव केस
सूरजपुर जिले की अगर बात करें, तो जिले में अब तक कुल 31 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 25 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में कुल एक्टिव केस 6 हैं. कुछ दिनों पहले सूरजपुर में किर्गिस्तान से लौटी छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने छात्रा के संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया था. सभी लोगों के सैंपल निगेटिव आए थे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 4 हजार 81 केस सामने आ चुके हैं. एक्टिव केस की अगर बात करें तो राज्य में इस समय तक कुल 909 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है.