सूरजपुर: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी स्कूल बंद है. बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है. लेकिन नेटवर्क की समस्या और आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी ना होने की वजह से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई (Online studies in Surajpur ) प्रभावित हो रही है. बच्चों की पढ़ाई को लेकर अभिभावक भी अब चिंतित नजर आने लगे हैं.
कोविड की तीसरी लहर में बच्चों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हो रही है. जिले के कई ऐसे दूरदराज के इलाके हैं जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं रहता है. जिसकी वजह से बच्चों को पढ़ाई में असुविधा हो रही है. कई परिवार ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं होने की वजह से उनके घर में मात्र एक ही मोबाइल है. ऐसे में बच्चे सही ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. परीक्षाएं भी नजदीक आ रही हैं. ऐसे में छात्रों के लिए सबसे बड़ा सवाल ही है कि उनका कोर्स आखिर कैसे पूरा होगा.
ऑनलाइन क्लास से बच्चों को हो रही परेशानी