सूरजपुर: प्रतापपुर के प्रेम नगर में शासन की ओर से अच्छी पहल की गई है. 11 से 14 फरवरी तक शैक्षणिक मड़ई का आयोजन किया गया है. वहीं छात्र-छात्रा को मॉडल तैयार करते वक्त खुद ही सीखने का मौका मिला. वहीं विषय वस्तु से संबंधित मॉडलों के प्रति छात्रों में काफी उत्सुकता भी देखने को मिली.
शैक्षिक मड़ई में बच्चों ने सीखा शिक्षण की सरल विधि - सूरजपुर
प्रतापपुर में शैक्षिक मड़ई का आयोजन किया गया है. इसमें बच्चों ने विभिन्न विषय पर मॉडल बनाया.
शैक्षिक मड़ई 2020
बच्चों ने सीखा
- गणित एकांतर कोण
- फलन के प्रति चित्रण
- भौतिक में फैराडे के नियम
- संस्कृत में धातु रूप कड़क रूप
- विधि एवं संख्यावाची जानकारी
- अर्थशास्त्र में मांग एवं पूर्ति
- कॉमर्स में बैंकिंग एवं लेखांकन बैलेंस शीट
- अंतरराष्ट्रीय बाजार बायोलॉजी एवं खामोश
छात्रों को इत्यादि सीखने का मौका मिला, जिसमें छात्र-छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
Last Updated : Feb 12, 2020, 2:25 PM IST