सूरजपुर: मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी से फोन पर उनके क्षेत्र का हाल जाना और जानकारी से अवगत कराया. इस बीच मुख्यमंत्री ने उनसे जिले में मनरेगा और दूसरे कार्यों की जानकारी ली. जिले में होने वाली दिक्कतों और आवश्यकता के लिए जानकारी देते रहने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष से जाना का हाल - cm phone to district heads
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम बघेल ने सभी जिला पंचायत से फोन पर उनके क्षेत्र का हाल जाना है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष से जाना का हाल
उन्होंने बताया कि 'जिले कोरोना संक्रमण का मामला नहीं है. लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री ने रोजगार और मजदुरों के संबंध में जानना चाहा और मनरेगा के बारे में उन्होनें बात कि, उन्हें बताया कि यहां मनरेगा के कार्य संचालित नहीं हो रहे. जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से बात करने की बात कही.