सूरजपुर: सर्व आदिवासी समाज ने शनिवार को भैयाथान SDM के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. समाज के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालकर जिला कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल भैयाथान के SDM को हटाने की मांग की है. भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज और आदिवासी उत्थान संस्थान छत्तीसगढ़ ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों SDM ने आदिवासी पटवारी पर एकतरफा निलंबन की कार्रवाई की है.
सर्व आदिवासी समाज ने डिप्टी कलेक्टर को सौपा ज्ञापन पढ़ें:बस और ट्रक के बीच टक्कर, 8 मजदूर की मौके पर ही मौत 20 घायल
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष मोतीलाल पैकरा ने कहा कि हमारी कई पीढ़ियां यहां पैदा हुई हैं. हमारे और अन्य आदिवासियों में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है. हम एक दूसरे के सुख और दुख में बराहर शामिल होते हैं. तकलीफ केवल उन्हें है जो हमारे बीच फूट डालकर अपनी राजनीति करना चाहते हैं. जिसका परिणाम लगातार आदिवासियों के साथ भेदभाव और उनकी उपेक्षा हो रही है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि आदिवासी कर्मचारी और अधिकारी पर जबरन कार्रवाई की जा रही है. ज्ञापन के माध्यम से भैयाथान एसडीएम को हटाने की मांग की गई है. 8 सितंबर तक मांग पूरी ना होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
डिप्टी कलेक्टर को सौपा ज्ञापन पढ़ें:सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर पार्षद और पूर्व पार्षद ने किया धरना-प्रदर्शन