छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh municipal elections 2021 : प्रेमनगर में अब तक 15.98 फीसदी मतदान, महिलाएं पुरुषों से आगे - chhattisgarh urban body election 2021

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 शुरू हो चुका है. सूरजपुर का यह इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता है. ग्राम पंचायत से लेकर नगर पंचायत तक के इस सफर में लगातार इस इलाके में भाजपा का ही कब्जा रहा है. कांग्रेस यहां कभी भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. अब यह देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस, भाजपा के इस किले को भेदने में कितना कामयाब हो पाती है या फिर किसी निर्दलीय के सिर यहां का ताज सजता है.

प्रेमनगर में अब तक 15.98 फीसदी मतदान
प्रेमनगर में अब तक 15.98 फीसदी मतदान

By

Published : Dec 20, 2021, 12:08 PM IST

सूरजपुर :सूरजपुर की प्रेमनगर नगर पंचायत में 15 वार्डों के लिए मतदान शुरू है. यहां 3480 कुल मतदाता हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या 1733 जबकि पुरुषों की संख्या 1747 है. 15 वार्डों में जीत के लिए 39 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें 15 कांग्रेस, 15 भाजपा से और 9 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. नगर में अपनी सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. कड़ाके की ठंड में भी लोग घरों से निकल कर मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

अभी तक यहां किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं

बता दें कि यह इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता है. ग्राम पंचायत से लेकर नगर पंचायत तक के इस सफर में लगातार इस इलाके में भाजपा का ही कब्जा रहा है. कांग्रेस यहां कभी भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. अब यह देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस, भाजपा के इस किले को भेदने में कितना कामयाब हो पाती है या फिर किसी निर्दलीय के सिर यहां का ताज सजता है. अभी तक के मतदान में यहां किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है. जबकि 10 बजे तक यहां 15.98 परसेंट मतदान हुआ है. इनमें महिलाओं की तादाद ज्यादा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details