सूरजपुर :ओड़गी में छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा संघ की ब्लॉक इकाई की आवश्यक बैठक रखी गई थी. जिला प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक रखी गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. महमूद हाशमी ने की. इस दौरान संगठन का पुनर्गठन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.
इस बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी का चयन किया गया. चर्चा के बाद ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष कुंजलाल यादव, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष के लिए हीरामणि देवांगन, महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी अध्यक्ष कुमारी प्रिमा शिंदे को सर्व समिति से मनोनीत किया गया. कार्यकारिणी गठन के बाद जिला अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी से अनुमोदन प्राप्त कर कार्यकारिणी का प्रकाशन किया गया.