सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 2 साल बाद ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया है. कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं सभी हाई स्कूल एवं निजी विद्यालय को अपने विद्यालय से संचालित करने की अनुमति दी गई थी. इसी के तहत गुरुवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा के हिंदी विषय का पेपर हुआ.
रास्ते से गायब हुई उत्तर पुस्तिका
इस बीच भैयाथान विकासखंड में शिक्षक की गलती से उत्तर पुस्तिका गायब होने का मामला सामने आया है. यहां के ग्राम राई हाई स्कूल में हिंदी की परीक्षा खत्म हुई. उसके बाद उत्तर पुस्तिका को बच्चों से एकत्र कर शिक्षक और केंद्राध्यक्ष मोटरसाइकिल से उत्तर पुस्तिका लेकर जमा करने जा रहा था. इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल से उत्तर पुस्तिका का बंडल बीच रास्ते में गिर गई. यह उत्तर पुस्तिका को करंजी चौके में जमा करने के लिए वह शिक्षक जा रहा था. इस लापरवाही के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.