सूरजपुर : सरगुजा संभाग की भटगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर पारसनाथ राजवाड़े पर भरोसा जताया है. राजवाड़े को कांग्रेस ने तीसरी बार भटगांव सीट से प्रत्याशी बनाया है. पारसनाथ ने टिकट मिलने पर कांग्रेस आलाकमान और सीएम भूपेश बघेल का शुक्रिया अदा किया है. पारसनाथ की माने तो इस बार प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी. पारसनाथ के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस ने अच्छा काम किया है.जिसे लेकर जनता भी उत्साहित है.लिहाजा आने वाले चुनाव में पार्टी कांग्रेस को आशीर्वाद जरुर देगी.
कौन हैं पारसनाथ राजवाड़े ? :पारसनाथ राजवाड़े का जन्म 19 अगस्त 1962 को रजवार समाज से ताल्लुक रखने वाले बतरा के किसान किशुन राम राजावाड़े के घर में हुआ था. पारसनाथ राजवाड़े की प्रारंभिक शिक्षा बतरा गांव में हुई. गांव में उच्च शिक्षा का इंतजाम नहीं होने पर आगे की शिक्षा के लिए उन्होंने बिश्रामपुर का रुख किया. यहां पारसनाथ ने हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी का शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद उन्होंने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर से बीए की डिग्री ली.
कैसे राजनीति में आएं ? :पारसनाथ राजवाड़े का झुकाव छात्र जीवन से ही समाज सेवा और राजनितिक क्षेत्र की ओर जाने लगा. 1981-82 मे शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर में उप शाला नायक के पद पर रहे. कॉलेज के बाद पूरी तरह से राजनीतिक और सामाजिक कार्य में कूद पड़े. 90 के दशक में पारसनाथ राजवाड़े ने कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े. 1990-91 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सदस्यता ली. इसके बाद 1994 के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बतरा से सरपंच निर्वाचित हुए. यहां से पारसनाथ का राजनीतिक सफर शुरु हुआ.