सूरजपुर : कहते कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई बाधा आप का रास्ता नहीं रोक सकती. इस बात को सच साबित किया है. सूरजपुर जिले के लांची प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले चंद्रभान ने.दरअसल, दूसरी क्लास में पढ़ने वाला चंद्रभान दिव्यांग है. उसका शरीर लकवा से प्रभावित है. लेकिन हौसला ऐसा और पढ़ने की ललक ऐसी कि वह अपने पैरों की उंगलियों से लिखना सीख रहा है.उसके इस जज्बे को देखकर स्कूल के शिक्षक उसकी मदद और हौसलाअफजाई करते हैं.
चंद्रभान दिमागी रूप से भी थोड़ा कमजोर है. जिसकी वजह से स्कूल में उसके एडमिशन को लेकर समस्या आ रही थी. लेकिन चंद्रभान की पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा कुछ ऐसी थी कि वह बार-बार बैग लेकर स्कूल पहुंच जाता था.
जिसके बाद शिक्षकों ने उसे स्कूल में बैठने की इजाजत दे दी. पढ़ाई के प्रति उसकी लगन को देखकर सभी टीचर उसके मुरीद हो गए हैं. चंद्रभान की कोशिशों का नतीजा है कि वह पैरों से लिख लेता है.
विशेष स्कूल में दाखिले की कवायद