सूरजपुर :छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ओड़गी ब्लॉक में पहुंचे. शफी ने धरसेड़ी, कर्रा-कुप्पी के लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की.
भटगांव विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सूचना पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफ़ी अहमद ओड़गी ब्लॉक के लोगों से मिलने पहुंचे.कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गम रास्ते का सफर तय कर ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत की. इस जगह के लोगों को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे सुविधा नहीं मिल सकी है.