छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: नवोदय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर CCTV कैमरे से निगरानी - सूरजपुर नवोदय विद्यालय

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद से प्रशासन अलर्ट है. रेड जोन से लौटे लोगों को नवोदय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन कर उन पर CCTV कैमरे से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है.

CCTV cameras at Navodaya Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर CCTV कैमरा

By

Published : May 20, 2020, 4:21 PM IST

सूरजपुर: प्रशासन ने ऐहतियातन क्वॉरेंटाइन सेंटर में निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगवाए हैं. लॉकडाउन के दौरन दीगर राज्यों में फंसे जिले के श्रमिकों को वापस लाने के बाद यहां ठहराया जा रहा है. दरअसल अन्य राज्यों से लगातार मजदूर, छात्र और अन्य लोग जिले में लौट रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. नवोदय विद्यालय को सर्वसुविधायुक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर के तौर पर तब्दील किया गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर CCTV कैमरा

रेड जोन से लौटे मजदूर

नवोदय विद्यालय में मजदूरों के एक-दूसरे से दूर खंडवार रहने की व्याव्स्था की गई है. बता दें कि यहां जिन मजदूरों को ठहराया गया है, वे सभी रेड जोन से आए हुए हैं. यहां इनकी सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है.

कैमरे से निगरानी

रेड जोन से लौटे सभी मरीजों को नवोदय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया है, उन पर 24 घंटे निगरानी के लिए प्रशासन ने कैमरे लगवाए हैं. इनकी हर गतिविधि पर CCTV कैमरे के जरिए निगरानी रखी जा रही है, ताकि दूसरों तक संक्रमण फैलने का खतरा न हो.

पढ़ें: सूरजपुर: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने दी जानकारी

बता दें कि जिले में दिल्ली से आए युवक को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति दिल्ली से 2 दिन पहले ही जिले में आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details