सूरजपुरः भटगांव और एसईसीएल के महान कोयला खदान पर शनिवार का छापा पड़ा. यह छापा सीबीआई (Central Bureau of Investigation) और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने मारा है. इस ओपन कास्ट कोयला खदान में बड़े पैमाने पर हेरा फेरी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद यह संयुक्त कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में सीबीआई के दो विजिलेंस अधिकारी शामिल है.
जानकारी के अनुसार इस छापे में कुल 7 सदस्यों की टीम शामिल है. इस टीम ने महान एक कोयला खदान पहुंचकर कोयले के स्टॉक की जानकारी ली है. इसके मद्देनजर टीम ने संबंधित दस्तावेजों को खंगाला है. फिलहाल कोई भी अधिकारी इस छापे पर कुछ भी बोलने से बच रहा है.