छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SECL के महान वन कोयला खदान में सीबीआई का छापा - Surajpur SECL

एसईसीएल के महान कोयला खदान पर CBI ( Central Bureau of Investigation) ने छापेमारी की है. अधिकारी इस छापे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

CBI raids in Surajpur coal mine
कोयला खदान में सीबीआई का छापा

By

Published : Mar 20, 2021, 9:59 PM IST

सूरजपुरः भटगांव और एसईसीएल के महान कोयला खदान पर शनिवार का छापा पड़ा. यह छापा सीबीआई (Central Bureau of Investigation) और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने मारा है. इस ओपन कास्ट कोयला खदान में बड़े पैमाने पर हेरा फेरी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद यह संयुक्त कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में सीबीआई के दो विजिलेंस अधिकारी शामिल है.

कोयला खदान में सीबीआई का छापा

जानकारी के अनुसार इस छापे में कुल 7 सदस्यों की टीम शामिल है. इस टीम ने महान एक कोयला खदान पहुंचकर कोयले के स्टॉक की जानकारी ली है. इसके मद्देनजर टीम ने संबंधित दस्तावेजों को खंगाला है. फिलहाल कोई भी अधिकारी इस छापे पर कुछ भी बोलने से बच रहा है.

कांकेरः छापेमारी में प्रेग्‍नेंसी किट समेत अवैध दवाइयां जब्त

कोयला खदान में छापा

बिलासपुर के विजिलेंस अधिकारी ने इस मामले में ईटीवी भारत से फोन पर बात के दौरान इस छापे की पुष्टि की है. फिलहाल यह छापेमार कार्रवाई जारी है. सीबीआई और विजिलेंस के इस एक्शन के बाद ही इस छापे से जुड़े आंकड़े सामने आएंगे और इसके बारे में पूरा पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details