छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: दिव्यांग शिक्षक पर SI से मारपीट का आरोप - दिव्यांग शिक्षक खामी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

उमेश्वरपुर पुलिस चौकी में एक दिव्यांग ने एसआई के साथ मारपीट की.

डर के साये में जी रहा उमेश्वरपुर पुलिस चौकी का दरोगा

By

Published : Oct 3, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 5:49 PM IST

सूरजपुर : आम आदमी की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है. यदि पुलिस खुद को ही सुरक्षित न समझे तो स्थिति क्या होगी? इसका अंदाजा आप खुद भी लगा सकते हैं. ताजा मामला सूरजपुर के उमेश्वरपुर पुलिस चौकी का है. जहां के दरोगा निर्मल वर्मा को गुंडों का डर सता रहा है.

बताया जा रहा है कि, बुधवार रात करीब 11:00 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते अपने एक साथी क्षितिज और एक दिव्यांग शिक्षक खामी सिंह के साथ पुलिस चौकी पहुंचे थे. जहां किसी पुराने मामले को लेकर चर्चा हो रही थी, तभी अचानक दिव्यांग शिक्षक खामी सिंह ने दरोगा निर्मल वर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी.

आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
विवाद इतना बढ़ गया कि उन्हें वर्दी उतरवाने तक की धमकी के साथ गंदी-गंदी गालियां देकर भगा दिया गया. जिसके बाद चौकी प्रभारी ने इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी और प्रेमनगर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस दिव्यांग शिक्षक खामी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

पढ़े:सूरजपुर: फेसबुक पर दोस्ती के बाद सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग

मामले में हैं कई पेंच
इधर, पूरे मामले में कांग्रेस नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते मारपीट की घटना से इंकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि खामी सिंह एक हाथ से पूरी तरह से विकलांग हैं. ऐसे में वह पुलिसकर्मी की पिटाई कैसे कर सकते हैं. पूरे मामले में कई पेंच नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 3, 2019, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details