सूरजपुर: एक महिला और एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक पटवारी के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के प्रकाश में आने के बाद पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई के बाद से आरोपी पटवारी फरार चल रहा है. आरोपी ने अपने दफ्तर में इस छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है.
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के दौरान की हरकत:एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों के लिए जब वे गेटारा गांव में अपने कार्यालय में पहुंचे. तो उन्होंने कथित तौर पर महिला और लड़की को गलत तरीके से छुआ था.चूंकि दोनों अलग-अलग घटनाएं हैं, इसलिए शिकायतों के आधार पर दो मामले दर्ज किए गए हैं.अधिकारी ने बताया कि नाबालिग पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है.