छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन के नियम को न मानना एक युवक को पड़ा महंगा, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज - कंटेनमेंट जोन

सूरजपुर में NH-43 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिसके बाद से प्रशासन दुरुस्त दिखाई दे रहा है, बावजूद इसके एक युवक कंटेनमेंट जोन में बिना मास्क लगाए घूम रहा था. जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

containment zone of surajpur
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Aug 2, 2020, 1:48 PM IST

सूरजपुर:जिले में लगातार कोरोना वायरस केस की संख्या बढ़ती जा रही है. एक ही घर से 9 लोगों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद पूरे जिले में डर का माहौल बना हुआ है. इसपर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने NH 43 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे हैं.

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या को बढ़ता देख पुलिस ने कई इलाकों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है. इसके बावजूद कुछ लोग दुस्साहस कर प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही एक युवक पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया गया. बताया गया कि युवक मेन रोड के राम गोयल कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिसकर्मियों की बात न मानते हुए बिना मास्क लगाए कोविड-19 को लेकर बनाये गए रूल्स का उल्लंघन कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने रामगोपाल के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल उनुसुइया उइके को राखी के बदले उपहार में भेजा लुगरा

मरीजों की संख्या 9 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. शनिवार देर रात प्रदेश में कुल 235 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. कुल मरीजों की संख्या 9 हजार 427 है, वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो प्रदेश में इस समय तक कुल 2 हजार 762 मरीजों को इलाज जारी है. कोरोना संक्रमण से शनिवार को राजधानी रायपुर की एक महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर 55 लोगों की मौत हो चुकी है.

लगातार बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा

राजधानी रायपुर में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. एक ही दिन में 98 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,338 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details