सूरजपुर:जिले में लगातार कोरोना वायरस केस की संख्या बढ़ती जा रही है. एक ही घर से 9 लोगों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद पूरे जिले में डर का माहौल बना हुआ है. इसपर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने NH 43 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या को बढ़ता देख पुलिस ने कई इलाकों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है. इसके बावजूद कुछ लोग दुस्साहस कर प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही एक युवक पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया गया. बताया गया कि युवक मेन रोड के राम गोयल कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिसकर्मियों की बात न मानते हुए बिना मास्क लगाए कोविड-19 को लेकर बनाये गए रूल्स का उल्लंघन कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने रामगोपाल के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल उनुसुइया उइके को राखी के बदले उपहार में भेजा लुगरा