छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक सवार और एक कार को मारी ठोकर - सूरजपुर में सड़क हादसा

सूरजपुर में एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में एक और कार क्षतिग्रस्त हो गई. मामले में जिस कार ने ठोकर मारी उसका चालक मौके से फरार हो गया.

car hits a bike and a car in surajpur
सूरजपुर में सड़क हादसा

By

Published : Feb 9, 2021, 1:47 AM IST

सूरजपुर: नगर पालिका सूरजपुर में एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को ठोकर मार दी. देर शाम हुए इस हादसे के बाद घटना स्थल पर जाम लग गया. हादसे में बाइक के साथ एक और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद ठोकर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया.

हादसे में दो और कार क्षतिग्रस्त

तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को ठोकर मारी. इसके अलावा हादसे में एक और कार क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें तीन लोगों को हल्की चोटें आई. हालांकि जिस कार ने ठोकर मारी उसमें बैठे शख्स को चोंट नहीं आई. इसी के चलते वह मौके से भाग खड़ा हुआ.

पढ़ें:जशपुर: बाइक-बोलेरो की टक्कर में 1 की मौत

मुख्यमार्ग में लगा जाम

हादसे के बाद मुख्यमार्ग में आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिससे मुख्यमार्ग कुछ देर के लिए जाम हो गया. कोतवाली पुलिस घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार शख्स की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details