छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Feb 14, 2021, 3:31 PM IST

ETV Bharat / state

सूरजपुर: जिला अस्पताल में कैंसर जांच के लिए शिविर का आयोजन

सूरजपुर जिला अस्पताल में कैंसर की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में कैंसर मरीजों की मुफ्त जांच की जा रही है.

Cancer screening camp
कैंसर की जांच के लिए शिविर का आयोजन

सूरजपुर: जिला चिकित्सालय में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. रविवार सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक इस शिविर का आयोजन किया था. बाल्को मेडिकल सेंटर नया रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कैंप का आयोजन किया. कैंप में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. कैंप खुल जाने से कैंसर संभावित मरीजों को लाभ हो रहा है. कैंप में 6 विकासखंड के लोग इलाज के लिए पहुंचे.

जिला अस्पताल में कैंसर की जांच

रायपुर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कैंसर संभावित मरीजों का इलाज हो पाना बेहद मुश्किल होता है. कैंप में हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह और कैंसर से पीड़ित मरीजों की जांच की जाएगी. कैंप में लोगों को बेहतर इलाज और निशुल्क सेवा दी जाएगी.

पढ़ें: 4 फरवरी को सूरजपुर में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस

कैंसर के प्रकार

  • ब्लड कैंसर
  • फेफड़ों का कैंसर
  • ब्रेन कैंसर
  • स्तन कैंसर
  • चर्म यानि स्किन कैंसर
  • सीबीसी और WBC जांच
  • सीटी स्कैन और एमआरआई
  • हीमोग्लोबिन टेस्ट

ब्रेस्ट कैंसर के लक्ष्ण

  • ब्रेस्ट में गठान का होना
  • निप्पल से किसी तरह के द्रव्य का बहना, जो आमतौर पर हरे या लाल रंग का होता है.
  • ब्रेस्ट के साइज में बदलाव
  • ब्रेस्ट के ऊपर की चमड़ी का मोटा होना

ABOUT THE AUTHOR

...view details