सूरजपुर:नगर पालिका सूरजपुर में नवनिर्मित हाईटेक बस स्टैंड से बसों का परिचालन नए साल के पहले दिन से शुरू हो गया है. नगर पालिका के अध्यक्ष केके अग्रवाल ने अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.
हाईटेक बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू नगर पालिका परिषद सूरजपुर के द्वारा करीब 3.18 करोड़ की लागत से हाईटेक बस स्टैंड का लोकार्पण 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में किया गया था. लोकार्पण के 15 दिनों के बाद ही 1 जनवरी से नये बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया.
लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
नगर पालिका सूरजपुर में एल्डरमैन और कांग्रेस नेता राहुल अग्रवाल ने कहा कि नए हाईटेक बस स्टैंड की शुरुआत होने से जनता को सुविधा होगी. छोटे व्यापारियों और टैक्सी, ऑटो चालकों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. यात्रियों और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें-पुलिस ने सूरजपुर की गुमशुदा नाबालिग को नोएडा से किया बरामद
नगर पालिका सूरजपुर से कई राज्यों के लिए बस सेवा दी जाती है. जहां से रोजाना हजारों यात्री आवागमन करते हैं. पुराने बस स्टैंड में सुविधाओं के अभाव के कारण नगरवासी नए बस स्टैंड की मांग कर रहे थे.