सूरजपुर:जिले में कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. इस दौरान बिहारपुर इलाके से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. 35 यात्रियों की जान खतरे में डालकर एक यात्री बस के ड्राइव ने बस को उफनती नदी के पुल से पार कराया है. इस दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई. जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया है. अधिकारियों ने बस के ड्राइवर पर कार्रवाई की बात कही है.
लापरवाही की यह तस्वीर सूरजपुर के बिहारपुर इलाके से आई है. अगर नदी में बस यात्रियों समेत बह जाती तो कई लोगों की जान जा सकती थी. ऐसा ही मामला पिछले दिनों सामने आया था. जब एक युवक साइकिल सहित नदी के तेज बहाव में बह गया. स्थानीय लोगों और नगर सैनिक के प्रयास के बाद युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया.