सूरजपुर :सूरजपुर के ओड़गी ब्लॉक के ग्रामीणों को रोजाना जिंदगी दांव पर लगाकर नदी पार करना पड़ता है. यह जानलेवा सफर ग्रामीण रोज करते हैं लेकिन प्रशासन ने आज तक इनकी गुहार नहीं सुनी. दरअसल, रेण नदी पर बना पुल साल 2016 में बारिश के दौरान टूट गया था. चार साल बाद भी कुप्पा घाट में बहे पुल की स्थिति जस की तस है. लेकिन बावजूद इसके प्रशासन की नींद नहीं टूटी है. शासन-प्रशासन की अनदेखी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, आठ पंचायत के लोग आज भी टूटे रपटे के सहारे नदी पार कर रहे हैं.
8 मार्च को भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े की ओर से नदी पर रपटा निर्माण काराया गया था. लेकिन एक हफ्ते बाद वह पुल भी बह गया. तब से फिर ढाक के पात जैसी स्थिति हो गई है. लगभग आठ हजार ग्रामीणों को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. रपटा पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यहां से होकर गुजरना खतरनाक है. लेकिन लोग मजबूर हैं, क्योंकि कोई और विकल्प नहीं है. स्थानीय लोगों ने नया पुल बनाने की मांग कई बार कर चुके है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई. ना प्रशासन साथ दे रहा और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने कोई पहल की है.