सूरजपुर: जिला अस्पताल सूरजपुर में इन दिनों ब्लड की किल्लत हो गई है, जिससे मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्राइवेट अस्पतालों में भी ब्लड का संकट छाया है.
जिला अस्पताल में ब्लड की किल्लत, सिकलिंग के मरीज खासा परेशान - जिला अस्पताल
जिला अस्पताल सूरजपुर में सिकलिंग के मरीज अस्पताल में ब्लड न मिलने से परेशान हैं.
दरअसल, जिले में सिकलिंग के मरीज बढ़ गए हैं, जिससे अस्पताल में ब्लड की किल्लत हो रही है. सिकलिंग के मरीज इससे खासा परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी यही हाल है, जिससे ब्लड बैंकों में आदान-प्रदान भी नहीं हो रहा है.
कैंप के माध्यम से कर रहे एकत्रित
मामले में CMHO रनसाय सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि 'हमारे जिले में सिकलिंग के मरीज ज्यादा हो गए हैं, जिससे ब्लड की दिक्कत हो रही है. वहीं उन्होंने कहा कि हम ब्लड की आपूर्ति के लिए समय-समय पर कैंप भी लगा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग जागरूक नहीं हैं, जिससे ब्लड इकट्ठा करने में दिक्कत हो रही है, लेकिन कैंप के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है.