छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में भूपेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने मनाया ब्लैक डे - सूरजपुर में भाजयुमो ने मनाया ब्लैक डे

कोरोना टीकाकरण को राज्य सरकार ने स्थगित किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में सूरजपुर जिले में ब्लैक डे मनाया गया.

bjym-workers-protest-against-bhupesh-government-in-surajpur
भूपेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने मनाया ब्लैक डे

By

Published : May 7, 2021, 10:04 PM IST

सूरजपुर: 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के कोरोना टीकाकरण को राज्य सरकार ने स्थगित किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में सूरजपुर जिले में ब्लैक डे मनाया गया. इस दौरान सभी भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोशल मीडिया में जमकर विरोध हो रहा है.

टीकाकरण पर रोक को लेकर सियासत, बीजेपी युवा मोर्चा ने मनाया ब्लैक डे

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के प्रोफाइल को ब्लैक कर दिया है. इसके जरिए ब्लैक डे फॉर छत्तीसगढ़ लिखकर और काला दिवस छत्तीसगढ़ लिखकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया है. जिसमें गैर राजनीतिक संगठन के साथ-साथ समाज के अन्य युवा वर्ग ने भी इस ब्लैक डे का समर्थन किया है. सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर को ब्लैक कर विरोध प्रदर्शन में हजारो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है.

भाजयुमो की योजना तैयार

भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने बताया की टीकाकरण के अभियान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल रही है. उनके मैनेजमेंट के अनुरूप ही 45 साल से अधिक उम्र का टीकाकरण अभियान भी अव्यवस्थित और निष्प्रभावी रहा है. प्रदेश सरकार ने टीकाकरण में जो लापरवाही बरती है उसके खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा 8 मई को बूथ स्तर पर पंचायत सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगा. भारती ने कहा कि इसके परिणाम स्वरूप अच्छा निष्कर्ष निकालने में प्रदेश सरकार असफल होती है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़क पर भी उतरने को बाध्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details