सूरजपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया था. अनलॉक 0.3 में प्रदेश के सभी दुकानों को कुछ गाइडलाइन के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. कोरोना संक्रमण के कारण दुकानों के खुलने और बंद होने की सीमा तय है., लेकिन व्यापारी बंद शटर की आड़ में खाद की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
कोरोना की वजह से किए गए लॉकडाउन के कारण किसानों को पहले ही काफी नुक्सान पहुंचा है. ऐसे में व्यापारी भी किसानों को लूटने में लगे हुए हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. व्यापारी 266 रुपए की यूरिया बोरी को 500 रुपए में बेच रहे हैं. कोई विकल्प नहीं होने के कारण किसान व्यापारियों की मनमानी सहने को मजबूर हैं. किसानों का कहना है कि अगर वे यूरिया की खरीदी नहीं करते है तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी.