छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर BJYM ने भटगांव विधायक के घर का किया घेराव - Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे (two and a half years of bhupesh government) होने पर बीजेपी जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. सूरजपुर में BJYM कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के घर का घेराव किया.

two and a half years of bhupesh government
BJYM ने भटगांव विधायक के घर का किया घेराव

By

Published : Jun 17, 2021, 6:00 PM IST

सूरजपुरःछत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के (two and a half years of bhupesh government) ढाई साल पूरे हो गए हैं. बीजेपी प्रदेशभर में सरकार की नाकामियां गिना रही है. सूरजपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के कार्यकर्ताओं ने भटगांव विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के निवास बतरा गांव पहुंचकर घेराव करने की कोशिश की. जहां भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक दिया.

BJYM ने भटगांव विधायक के घर का किया घेराव

भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था. यह वादा ढाई साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. वहीं बेरोजगारी भत्ता समेत कई वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने को लेकर भाजपा पहले से ही मुद्दा बनाकर हल्ला बोल रही है.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भूपेश सरकार पर आरोपों की बौछार

भाजपा का घेराव प्रदर्शन

भाजयुमो ने पूरे जिले भर के विधायक और मंत्रियों के घरों का घेराव करने को लेकर पहले ही कार्यक्रम बना रखा था. भाजयुमो कार्यकर्ता संसदीय सचिव के घर का घेराव करने पहुंचे. लेकिन संसदीय सचिव निवास पर नहीं थे. इसके बाद भी कार्यकर्ता उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया .कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल को संसदीय सचिव राजवाड़े के घर के बाहर तैनात कर दिया गया था. भाजयुमो कार्यकर्ता प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर वापस बैरंग लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details