सूरजपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सुशासन दिवस के रूप में मना रहें हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया. पूर्व प्रधानमंत्री की फोटो पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया गया. अटल जी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रण किया कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे. बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल और गर्म कपड़े बांटने की भी योजना है. जिले के सभी गांव में अटल बिहारी चौक के नवनिर्माण के लिए बीजेपी कार्यकर्ता ग्रामीणों को जागरूक करेंगे. कुछ गांव में अटल चौक की मरम्मत भी की जाएगी.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन पढ़ें:खुड़मुड़ा हत्याकांड: पीड़ित परिवार के बच्चों को पढ़ाएगी सरकार, चारों बच्चों की एक लाख की एफडी होगी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है. प्रधानमंत्री ने 6 राज्यों के किसानों से वर्चुअल संवाद किया है. सूरजपुर में पीएम मोदी का किसानों से संवाद कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के जरिए देखा गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने PM नरेंद्र मोदी के संवाद को सुना.
PM मोदी ने किसानों से किया संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की अगली किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की है. पीएम मोदी ने कहा मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है. PM मोदी ने किसान कानून को लेकर भी संबोधित किया.