सूरजपुर:पूरे देश में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सर्व प्रथम भारत माता और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटों में दीप प्रज्वलित किया. फिर पीएम मोदी की फोटो पर तिलक लगाया और केक काटा गया. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर वृक्षारोपण और सफाईकर्मियों का सम्मान कर उपहार दिया. इस दौरान काफी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बड़े ही धूमधाम से पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. प्रदेश में सेवा सप्ताह के रूप में पीएम के जन्मदिन को मनाया जा रहा है. प्रदेश स्तर पर एक साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं के रक्तदान करने की भी तैयारी है.