छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया PM मोदी का जन्मदिन, सफाईकर्मियों का किया सम्मान

सूरजपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने PM के जन्मदिवस के मौके पर वृक्षारोपण और सफाईकर्मियों का सम्मान कर उपहार दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहें.

BJP workers celebrated PM Modi's birthday in surajpur
पीएम मोदी का जन्मदिन

By

Published : Sep 18, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 12:11 PM IST

सूरजपुर:पूरे देश में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सर्व प्रथम भारत माता और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटों में दीप प्रज्वलित किया. फिर पीएम मोदी की फोटो पर तिलक लगाया और केक काटा गया. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर वृक्षारोपण और सफाईकर्मियों का सम्मान कर उपहार दिया. इस दौरान काफी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया PM मोदी का जन्मदिन

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बड़े ही धूमधाम से पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. प्रदेश में सेवा सप्ताह के रूप में पीएम के जन्मदिन को मनाया जा रहा है. प्रदेश स्तर पर एक साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं के रक्तदान करने की भी तैयारी है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया

पढ़ें- सरगुजा: लोगों को खाना खिलाकर बीजेपी ने मनाया PM मोदी का जन्मदिन

जानकारी के मुताबिक, भाजयुमो 14 से 20 सितंबर के मध्य मंडल स्तर पर कम से कम 70 रक्तदाताओं की सूची और प्रदेश से 28 हजार रक्तदाताओं का नाम एकत्र कर 'अमृत डायरेक्टरी' बनाकर राज्यपाल को सौंपेगी.

Last Updated : Sep 18, 2020, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details